श्मशनघाट में सफाई न होने पर भड़के लोग

By: May 12th, 2017 12:02 am

रामबाग में लोगों ने कमेटी पर उठाए सवाल, हाथापाई तक पहुंची बात

पिंजौर —  शहर के श्मशान घाट रामबाग की सफाई व्यवस्था की बिगड़ी हालत को देख स्थानीय लोगों ने कमेटी प्रबंधकों पर कई सवाल उठाए। प्रेस को बैरागी मोहल्ला निवासी वरिष्ठ नागरिकों में सुरिंद्र शिंदा, शिव कुमार बुल्ला, हर्ष जोनी राजकुमार राजू, सुरेश कुमार सहित काफी संख्या में लोगों ने बताया कि उस समय विवाद का विषय बन गया जब शहर के एक शव के देह संस्कार पर पहुंचे लोगों ने रामबाग में गंदगी के लगे ढेर, शवों के राख के ढेर, बरामदे की सफाई व्यवस्था को लेकर, बरामदे के बंद पड़े पंखे, परिसर में लगी टंकियों में न के बराबर पानी की व्यवस्था को देखते हुए व खुले में शौच के लिए गई एक महिला  गिरकर चोटिल हो गई थी। शहरवासी भड़क उठे व कमेटी प्रबंधकों के साथ मुद्दा हाथापाई तक पहुंच गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रामबाग की देखरेख के लिए शहर के दो ही कमेटी मैंबर हैं व एक सफाई कर्मचारी है जो कि इसकी देखरेख करता है। गौरतलब है कमेटी मेंबरों में शहर के संत कुमार पूर्व सरपंच व सुरेंद्र कुमार के हाथों में रामबाग का विकास करवाना, रामबाग में शवों के देह संस्कारों का रिकॉर्ड रखना व सभी अधिकार इन्हीं के पास हैं। स्थानीय लोगों ने इन पर आरोप लगाते हुए बताया कि कमेटी प्रबंधक पूर्ण रूप से रामबाग की बिगड़ती हालत को सुधारने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि रामबाग में लोग जब किसी के संस्कार के लिए आते हैं तो सुलभ शौचालय की सुविधा भी लोगों को प्रदान नहीं होती। इन कमियों को देखते हुए प्रबंधकों के साथ इन लोगों की काफी देर तक बहस भी चली।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App