श्रीनगर में पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, एक की मौत

By: May 1st, 2017 12:02 am

श्रीनगर – श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन पर कुछ हमलावरों ने ग्रेनेड से हमला किया है। हमले में चार पुलिसवाले जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रेनेड हमले की चपेट में दो आम नागरिक भी आए, जिनमें से एक की मौत हो गई। पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंकने के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम इलाके में सर्च आपरेशन चला रही है। इससे पहले दो अप्रैल को पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक पुलिस वाले की मौत हो गई थी, जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही शनिवार को दो हफ्ते बाद घाटी में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बहाल की गई थी। हालांकि फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, यू-ट्यूब, स्नैपचैट, फ्लिकर जैसी साइटों पर घाटी में प्रतिबंध जारी है। दरअसल आतंकियों के साथ मुठभेड़ के वक्त पत्थरबाजों को इकट्ठा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइटों का इस्तेमाल हो रहा था। खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में घाटी के करीब 300 व्हाट्सऐप गु्रप को बंद किया था, जिनके जरिए पत्थरबाजों को मुठभेड़ की जगह समेत और विवरण पहुंचाए जाते थे, ताकि वे मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर सेना के आपरेशन में बाधा डाल सकें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App