संगड़ाह की सड़कों पर मलबे के ढेर

By: May 1st, 2017 12:06 am

संगड़ाह —  उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह की सड़कें एक ओर जहां अवैध कब्जों अथवा सफाई अतिक्रमण से तंग हो चुकी हैं, वहीं सड़कों पर लगे सरिया, रेत, बजरी व ईंट जैसी भवन निर्माण सामग्री हो चुका है। वाहन दुर्घटनाओं में गत साढ़े चार साल में 92 लोगों की जान ले चुकी है। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह की सड़कों पर वर्ष 2013 व 14 में 48 लोगों की जान लेने वाली तीन निजी बस दुर्घटनाओं की मेजिस्ट्रेट जांच भी हुई मगर हादसे रोकने के संतोषजनक उपाय नहीं हुए। जैन मार्केट संगड़ाह के समीप शनिवार प्रातः सड़क पर रखे सरिए के समीप शनिवार प्रातः सड़क पर रखे सरिया के पिछले टायर में घुसने से सवारियों से खचाखच भरी निमग की देवजा-भानजा बस अनियंत्रित होने से बाल तथा टायर पंक्चर हो गया। कई दोपहिया वाहन भी संगड़ाह में रेत-बजरी  के ढेर से स्किड हो चुके हैं। अधिशाषी अभियंता संगड़ाह केएल चौधरी, तहसीलदार नरोत्तम गौढ़ व थाना प्रभारी संगड़ाह पीएल जोशी के अनुसार अतिक्रमणकारियों  पर समय-समय पर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App