सकारात्मक ऊर्जा ही सामाजिक विकास का आधार

By: May 1st, 2017 12:08 am

newsसोलन —  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि स्वस्थ एवं सार्थक चिंतन के माध्यम से ही सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। सकारात्मक ऊर्जा ही व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास का आधार है। डा. शांडिल साइकोन्यूरोबिक्स के माध्यम से स्व-आरोग्य प्रक्रिया विषय पर आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। इस एकदिवसीय कार्यशाला में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर, अंतरराष्ट्रीय मस्तिष्क एवं स्मृति प्रशिक्षक तथा साइकोन्यूरोबिक्स के अविष्कारक डा. बीके चंद्रशेखर ने विषय की गहन जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सतत् विकास के लिए यह आवश्यक है कि मनुष्य अपनी असीमित ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करे। इसके लिए मनुष्य का मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक है। साइकोन्यूरोबिक्स के विशेषज्ञ डा. बीके चंद्रशेखर ने इस अवसर पर कहा कि मस्तिष्क के माध्यम से स्नायु तंत्र का व्यायाम ही साइकोन्यूरोबिक्स है। मस्तिष्क को पूर्ण रूप ये ऊर्जा प्रदान करने की प्रक्रिया साइकोन्यूरोबिक्स है। मानव शरीर को विभिन्न कार्यों के लिए ऊर्जा की आवश्यकता है तथा मस्तिष्क ऊर्जा का भंडार है। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपनी असीमित ऊर्जा का बहुत थोड़ा अंश ही सकारात्मक कार्यों के लिए उपयोग कर पाता है। डा. चंद्रशेखर ने कहा कि साइकोन्यूरोबिक्स का ज्ञान हमें ऊर्जा को सही दिशा प्रदान करने एवं विभिन्न रोगों को ठीक करने में सहायक सिद्ध होता है।  इस अवसर पर मस्तिष्क परीक्षण यंत्र एवं यूनिवर्सल स्कैनर की भी लोगों को व्यावहारिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष राहुल ठाकुर, शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके खोसला, जनरल (सेवानिवृत्त) कमल डावर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश शर्मा, कार्यकारी उपायुक्त संदीप नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी, अन्य अधिकारी, शहर के वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिक तथा आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App