सफाई में …शिमला 47वें रैंक पर

By: May 5th, 2017 12:05 am

शिमला — स्वच्छता सर्वेक्षण में हिल्स क्वीन शिमला को 47वां रैंक मिला है। जो पहाड़ी प्रदेश के लिए गौरव का विषय हे। यह स्वच्छता सर्वेक्षण शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जनवरी-फरवरी माह में करवाया गया था। बतातें चले कि स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में शिमला ने कई पाईदानों की छलांग लगाई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में शिमला को बेहतर रैंक मिलने से अब माना जा रहा है कि उक्त रैंकिंग स्मार्ट सिटी की दौड़ में भी हिल्स क्वीन के लिए फायदेमद साबित होगी। शहरी विकास मंत्रालय द्वारा इस साल की शुरुआत में करवाए गए स्वच्छता सर्वेक्षण का उद्देश्य शहरों-कस्बों को खुले में शौच से मुक्त कराने और नगरपालिका के ठोस कचरा प्रबंधक की प्रक्रिया में सुधार, प्राथमिकता आधारित स्वच्छता के परिदृश्य में सुधार के बारे में जानकारी हासिल करना था।

2011 में मिला था 292वां  रैंक

2011 में हुए सर्वेक्षण में शिमला 292 रैंक पर था। 2016 में शिमला ने 27वां रैंक हासिल किया था, जिसमें केवल 75 शहर दौड़ में थे। मगर इस मर्तबा शिमला ने 47वां रैंक हासिल किया है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 35 राज्यों के 434 शहरों में हुआ था, जिसमें शिमला कई शहरों के पछाड़ते हुए 47वें रैंक पर रहा है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App