सफेद फायरिंग…फसलें तबाह

By: May 21st, 2017 12:07 am

newsबरोट – चौहारघाटी की तीन पंचायतों में शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने भारी कहर बरपाया। करीब एक इंच तक हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र के 35 गांवों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। यही नहीं इलाके में हुई भारी ओलावृष्टि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इलाके में कुछ गाडि़यों के तो शीशे और मकानों के स्लेट तक टूट गए।  थल्टूखोड़, तरसबाण, लटरान पंचायत में आसमान से बरसी आफत से फसलों को करीब 70 फीसदी नुकसान पहुंचा है। 35 गांवों में शुक्रवार देर रात हुई ओलावृष्टि से किसानों-बागबानों की गंदम, आलू, जौ, लहसुन, मटर, गोभी, सेब, खुमानी, आडू की फसलों का नुकसान हुआ है। प्रधान रोशन लाल, प्रधान सुमित्रा, प्रधान सुरेंद्रा देवी, उपप्रधान नरेश, बुद्धि सिंह, जय सिंह, किसान-बागबान रामदेव, जयसिंह, अमर सिंह, कमल, विधु राम, च्मारु राम, दीवान चंद, प्रेम चंद, चमन लाल, किशोर ने कहा कि रात को एक इंच मोटी ओलावृष्टि से फसलों के साथ फलदार पौधों की टहनियां व कई लोगों के मकानों के स्लेट भी टूट गए हैं। कुछ खड़ी गाडि़यों के शीशे भी टूट गए। सभी प्रधानों ने कहा कि इस बारे में पटवारी हलका व टिकन उपतहसील के नायब तहसीलदार को भी रिपोर्ट कर दी गई है। प्रधानों व किसानों ने मंत्री कौल सिंह से मांग की है कि मौके पर विभाग की टीम भेजी जाए। उधर, उपतहसील टिकन के नायब तहसीलदार कृष्ण चंद ने पुष्टि करते कहा की हलका पटवारियों को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App