सरकारी गाड़ी में कहां से आया आरएम के पास चिट्टा

By: May 3rd, 2017 12:07 am

newsऊना – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने पद से इस्तीफा देकर चुनाव करवाकर अपनी ताकत आजमा लें। यह बात हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता व नाहन से विधायक डा.  राजीव बिंदल ने परिधिगृह ऊना में कही। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जनता ने वीरभद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिमला रैली में सरकार की नींव हिला दी है।  डा. राजीव बिंदल ने राज्य सरकार के एक अधिकारी से साढे़ चार किलो चिट्टा बरामद किए जाने की घटना को गंभीर बताते हुए सरकार पर दोहरा चरित्र निभाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की गाड़ी में सरकार के अलाधिकारी से भयानक नशा मिलना गंभीर मसला है। सरकार जवाब दे कि सरकारी गाड़ी में अधिकारी के पास चिट्टा कैसे पहुंचा, कहां-कहां सरकारी गाडि़यों का दुरुप्रयोग इस प्रकार के असामाजिक कार्यों के लिए हो रहा है, कौन-कौन इस धंधे में शामिल है। उन्होंने कहा कि नशे की तरस्करी के लिए हिमाचल को एक रूट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार का अपराधियों को संरक्षण मिला हुआ है। एक तरफ सरकार ने पूरे अमले को भांग उखाड़ने के लिए लगा रखा है, वहीं दूसरी तरह सरकारी गाडि़यों में नशे की तस्करी हो रही है। सरकार नशा उन्मूलन की बात कर रही है। वहीं गलियों, मोहल्लों व स्कूलों के सामने शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। शराब बेचने के लिए कारपोशन का गठन किया गया है। ठेकों की नीलामी पर सरकार में शामिल एक मंत्री ही सवाल उठा रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य हरीओम भनोट, नाहन भाजपा मंडलाध्यक्ष दीन दयाल वर्मा, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सुमित शर्मा, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजकुमार पठानिया व भाजपा नेता तरसेम शर्मा भी उपस्थित थे।

प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं

डा. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खस्ता है। लोगों की जानमाल की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई। शासन, प्रशासन पूरी तरह बेलगाम है। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। कांग्रेस के डूबते जहाज को छोड़ कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल होने को आतुर है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App