सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By: May 16th, 2017 12:05 am

नादौन —  भाजपा मंडल नादौन ने विधायक विजय अग्निहोत्री की अगवाई में इंद्रपाल चौक से एसडीएम कार्यालय परिसर तक रोष रैली का आयोजन किया। इसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसके उपरांत भाजपा नेताओं ने तहसीलदार नादौन अनिल मनकोटिया को इस बाबत एक ज्ञापन दिया, जिसमें नादौन में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते राज्यपाल को एक चार्जशीट बनाकर भेजी गई। अपने संबोधन में अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि नादौन में मानखड्ड तथा कुन्नाह खड्ड के साथ व्यास नदी में हो रहे अवैज्ञानिक खनन के कारण पर्यावरण को जहां खतरा हो रहा है। वहीं आने वाले समय में पेयजल एक बड़ी समस्या बनकर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि स्टोन क्रशरों के मालिकों को कांग्रेस के एक स्थानीय बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि इसी नेता ने शिमला के फागू पटवार सर्किल से एक गरीब महिला से नौतोड़ जमीन खरीदकर उसे भूमिहीन कर दिया। नादौन में मध्यम सिंचाई योजना का टेंडर दोबारा क्यों करवाया गया, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस को सूचना देने पर कार्रवाई की सूचना तुरंत माफिया के पास कैसे पहुंच जाती है। इतना ही नही ट्रांसफर माफिया का ताजा उदाहरण वदारन स्कूल में देखने को मिला, जहां दो अध्यापकों को एक कांग्रेस नेता से ज्वाइनिंग करवाने के लिए फोन करवाने को मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि इस नेता के इशारे पर नादौन का प्रशासन पंगु बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहला उदाहरण है जिसमें हैंडपंप लगाने के लिए विधायक निधि का पैसा वापस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि समर्सिवल पंप लगाने के लिए जहां 40 हजार रुपए लगते थे, अब 75 हजार तक राशि ली जा रही है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि एक भी वोट काटा गया, तो भाजपा कार्यकर्ता उस अधिकारी का घेराव करेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज जोलसप्पड़ में बनाया जाएगा। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष भवानी सिंह, ठाकुर रघुवीर सिंह, डा. नरेश, चौ. चंदू लाल, पवन शर्मा, कर्म सिंह परवाना, अनिता गर्ग, अनिता ठाकुर, सोमा देवी, मंजीत ठाकुर, संदीप भोटिया, केशव गोस्वामी, नीरज जैन, शुभम कपिल, संजीव व आशु मेहरा आदि उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App