सलापड़-लुहरी, सैंज एनएच की बनाओ डीपीआर

By: May 5th, 2017 12:05 am

करसोग— सलापड़ से लुहरी, सैंज तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग की डीपीआर योजना के अनुसार बनाई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा अबादी व गांव को यातायात की अच्छी सुविधा मिल सके। इस योजना को लेकर भाजपा करसोग के नेताओं द्वारा मंडी सांसद राम स्वरूप शर्मा को करसोग दौरे के दौरान एक ज्ञापन देते हुए मांग भी रखी जा चुकी है कि सलापड़ से लुहरी, सैंज तक जो राष्ट्रीय उच्च मार्ग बनाने की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की गई है उसकी डीपीआर योजना के अनुसार ही बनाई जाए। इस बारे पूर्व विधायक व भाजपा नेता हीरा लाल के नेतृतव में मंडी सांसद राम स्वरूप शर्मा को करीब दो माह पहले करसोग दौरे के दौरान तत्तापानी में मिलकर विस्तृत रूप से बाताया जा चुका है। उनके साथ भाजपा मंडल करसोग के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर केसर सिंह, भीख्म राम शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कमल ठाकुर, तत्तापानी पंचायत के उपप्रधान बाबू राम शर्मा, थली पंचायत के पूर्व प्रधान टीडी शर्मा, सवित्री वर्मा सहित भाजपा से जुडे़ कई लोगों ने कहा कि सलापड़ से वाया तत्तापानी, लुहरी सैंज होते हुए जो राष्ट्रीय उच्च मार्ग बनाने की मंजूरी दी गई है वह सही मायने में ग्रामीणों को यातायात सुविधाओं के ऐतहासिक द्वार खोलेगी। उन्होंने कहा कि सलापड़ से वाया तत्तापानी, लुहरी, सैंज तक जिला मंडी व उपमंडल करसोग, उपमंडल सुंदरनगर का बहुत ही दूर दराज क्षेत्र जुड़ेगा, जिसमें दुर्गम ग्राम पंचायतें धन्यारा, हाथाबोई, सोझा, ततपानी, थली, शाकरा, साहज, बिंदला, परलोग आदि के लोगो को राष्ट्रीय उच्च मार्ग की सुविधा मिलेगी तथा इस ऐतहासिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार योजना संबधी डीपीआर बनाई जाए व उसमें प्रमुखता से सलापड़ से लेकर वाया तत्तापानी होते हुए लुहरी,सैंज के साथ जोड़ा जाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना को कागजी रूप से कुछ उलझाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि जनता की सुविधा व दूर दराज के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए घोषणा के अनुसार ही डीपीआर बनाई जाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App