सापनी गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

By: May 9th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ  – जिला किन्नौर के सापनी गांव में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ एचपीएमसी निदेशक रघुवीर नेगी ने किया। इस दौरान विक्रम नेगी व चैन राम कामटेस भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। युवक मंडल सापनी ने मुख्या अतिथियों को टोपी व फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित खिलाडि़यों व लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए व खेल ही ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने युवा वर्ग से नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला की कई ग्रामीण टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन दस मई को होगा तथा समापन समारोह के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट प्रताप नेगी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर उपप्रधान ग्राम पंचायत सापनी भगत सिंंह, बलवंत सिंह बीडीसी सदस्य, मनोज कुमार युवक मंडल सापनी, कमल किशोर सचिव जिला युवा कांग्रेस कमेटी, टेक चंद अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सहित महिला मंडल व युवक मंडल के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App