सामान्य जरूरतमंद परिवार को भी पक्का घर

By: May 16th, 2017 12:01 am

मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रदेश को 30 करोड़ की सौगात

हमीरपुर —  मुख्यमंत्री आवास योजना में राज्य को 30 करोड़ की सौगात मिली है। वर्ष 2017-18 में 2308 सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा। प्रत्येक परिवार को एक लाख 30 हजार की राशि घर बनाने के लिए मिलेगी। योजना में गरीब सामान्य वर्ग के लोगों को ही शामिल किया गया है। योजना की राशि दो किस्तों में लाभार्थी परिवार के बैंक खाते में डाली जाएगी। फिलहाल बजट का प्रावधान होने के बाद जिला स्तर से गरीब जनरल परिवारों की डिटेल मांगी गई है। पंचायत स्तर से नामांकित सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए रुपए मिलेंगे। पंचायत से प्रस्ताव पारित होने के बाद इनकी सूची जारी होगी। सूची मिलने के बाद इन परिवारों को योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। राशि का प्रावधान होने के बाद अब जल्द योग्य परिवारों की सूची भेजने के लिए पंचायतों को कहा गया है। प्रत्येक परिवार को 65-65 हजार की दो किस्तों के रूप में यह राशि जारी होगी। इसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है। हालांकि अभी तक वित्त वर्ष के लिए योग्य लाभार्थियों की सूची विभाग को नहीं मिली है। पंचायत अपने स्तर पर मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए योग्य सामान्य वर्ग के परिवारों का चयन करेगी। वस्तुस्थिति को देखते हुए योग्य परिवारों का चयन योजना में होगा। पंचायत से डिटेल ऑनलाइन होने के बाद योजना का लाभ संबंधित लाभार्थियों को मिलेगा। योजना की राशि संबंधित लाभार्थी के खाते में जाएगी।

2308 परिवारों को मिलेगा लाभ

विभाग की मानें तो एमआईएस के माध्यम से योग्य परिवारों की डिटेल मिलेगी। डिटेल मिलने के बाद 2308 परिवारों को योजना को लाभ मिल सकेगा। वर्ष 2017-18 के लिए इन परिवारों को लाभ मिलेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App