सिटी ग्रुप के जॉब फेयर में 13 कंपनियां

By: May 19th, 2017 12:01 am

हमीरपुर— जालंधर के सिटी ग्रुप ने गुरुवार को गौतम ग्रुप ऑफ कालेजेज में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया। इसका शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल और सिटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने किया। उनके साथ गौतम ग्रुप ऑफ कालेजेज के प्रिंसीपल डा. रजनीश गौतम भी शामिल थे। पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बेरोजगारी को खत्म करने के लिए जॉब फेयर काफी सहायक है। सिटी ग्रुप का कार्य काफी प्रशंसाजनक है। इन्होंने कंपनियों को एक जगह पर इक्ट्ठा करके युवाओं को नौकरी करने का मौका प्रदान किया है। उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं दीं। जॉब फेयर में शामिल प्रसिद्ध 13 कंपनियों में जॉन डियर, वीडियोकॉन, एचडीएफसी और पालिसी बाजार सहित अन्य ने चयन प्रक्रिया को आरंभ किया। यह डिप्लोमा, बीबीए, बीकॉम, बीसीए, बीएससी, एमबीए, आईआईटी 2016 और 2017 में पास होने वाले विद्यार्थियों के लिए थी। इसमें एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इन विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू लिया गया। जॉन डियर के एचआर हैड मनोज दंगवाल ने कहा कि जॉब फेयर युवाओं के साथ-साथ कंपनियों के लिए भी काफी सहायक है। जहां युवाओं को प्रसिद्ध कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलता है, वहीं कंपनी को नए युवाओं के साथ काम करने का मौका भी मिलता है। वीडियोकॉन के एचआर बलजिंदर सिंह ने कहा कि जॉब फेयर की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब जल्द ही परिणाम घोषित किया जाएगा। सिटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिटी ग्रुप का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं है। बल्कि उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान करना भी है। इसी को मुख्य रखकर पंजाब, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों में जॉब फेयर करते रहते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App