सिरमौरी नाटियों पर झूमा हरिपुरधार

By: May 5th, 2017 12:05 am

हरिपुरधार —  मां भंगायणी मेला हरिपुरधार का दूसरा दिन प्रसिद्ध लोग गायक मदन झाल्टा के नाम रहा। सुबह करीब 10 बजे के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हुआ। पहले स्थानीय कलाकारो को कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। मगर स्थानीय कलाकार लोगों का मनोरजंन करने में नाकाम रहे। उसके बाद लोक संपर्क विभाग के कलाकरों ने पहाड़ी, पंजाबी, हरयाणवी व राजस्तानी गाने प्रस्तुत करके लोगों के मनोरंजन करने के प्रयास किए। मगर वह भी कोई खास कमाल नही कर पाए। उसके बाद क्लासिक किंग किशन वर्मा ने गणेष स्तुति से कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने डाली सरजो ऐ, हाथ कोटा पुइनी दाचिए, कांडा चुटा कुमरो रा व मेरी साइवो ऐ आदि नांन स्टाप नाटियां प्रस्तुत करके दर्शकों में जोश भरने की कोशिश की मगर वह दर्शकों में उत्साह भरने में नाकाम रहे। दषकों को उबता देख मेला आयोजको ने प्रसिद्ध लोक गायक मदन झाल्टा को मंच पर बुलाया। मदन झाल्टा ने बिजली रा लाटु नोरसा मोइना देइए नाटी प्रस्तुत करके दर्शकों में जोश भर दिया। उन्होने बेलुए बुरा आया जमाना, बानो रे, खलेटिए बानो देवीए, टुलकी, बाबा बुलु सिदुआ तेरा हेरणा मुनों, तुएं तो लाया मेरी बाठणीए, गांव दा भराड़ी व मोरु दा ताजी दासियां आदि नाटियां प्रस्तुत करके युवाओं को झुमने पर विवष कर दिया। उनके गाने पुरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। चंद्रमोहन की नाटियों को भी दषर्को ने खुब पंसद किया। इसके अलावा लोक संपर्क विभाग के कलाकार प्रेम रोंटा द्वारा प्रस्तुत की गई धारो रे पांडी ऐ पांडी लागी उलाणें री व तेरी आवणा चूड़ी देवा शिरगुला आदि नाटियों को भी दशर्कों ने पंसद किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App