सिरमौर में लहसुन की बंपर फसल

By: May 5th, 2017 12:08 am

newsनाहन  —  जिला सिरमौर में इस वर्ष लहसुन की बंपर फसल हुई है। कई सालों बाद किसानों को मिली अच्छी पैदावार ने जहां किसानों की बांछे खिला दी हैं, वहीं लहसुन उत्पादक इस बात से चिंतित हैं कि उन्हें फिलहाल लहसुन के खरीददार उचित दामों पर नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में जहां कई किसान औने-पौने दाम में अपनी कड़ी मेहनत से तैयार किए लहसुन को बेचने पर मजबूर हैं, वहीं अधिकांश किसान इस उम्मीद में बैठे हैं कि मार्केट में लहसुन का दाम बढ़े तो उन्हें भी अपनी मेहनत का उचित दाम मिले। जिला सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र में इस वर्ष लहसुन की बंपर फसल हुई है। क्षेत्र के किसानों में इस बात को लेकर भारी खुशी है कि मौसम के प्रतिकूल रहने से लहसुन की फसल जहां अधिक हुई है, वहीं बेहतर क्वालिटी का भी उत्पाद हुआ है। पच्छाद क्षेत्र के किसान बाबूराम पुंडीर, आशा पुंडीर, रवि चौहान, भरत सिंह, धर्म सिंह, किशन पुंडीर, चतर सिंह, रामरतन आदि ने बताया कि क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने लहसुन की फसल लगाई थी। इस वर्ष लगाए गए बीज की तुलना में किसानों का सात से आठ गुणा लहसुन का उत्पादन हुआ है। लहसुन उत्पादक बाबूराम पुंडीर, रवि चौहान ने बताया कि इस वर्ष उनके खेत में 50 ग्राम से 150 ग्राम तक का एक लहसुन हुआ है जो कि गत वर्ष की तुलना में काफी बेहतरीन उत्पाद है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि उन्हें लहसुन तो अच्छी किस्म का हुआ है, परंतु जो खरीददार मिल रहे हैं वह उचित दाम नहीं दे रहे हैं। लहसुन उत्पादकों का कहना है कि इस क्षेत्र में उच्च किस्म ए-ग्रेड क्वालिटी का लहसुन इस बार हुआ है। किसानों को उम्मीद है कि मार्केट में लहसुन के रेट में उछाल होगा, जिससे उनको भी उनकी मेहनत का उचित दाम मिल पाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App