सिरहाली खड्ड पर बना पुल

By: May 1st, 2017 12:08 am

newsगारली —  उपमंडल बड़सर के दरकोटी-झंझयाणी मार्ग पर सिरहाली खड्ड पर लंबे अरसे से चले आ रहे पुल निर्माण का सपना साकार हो गया है। इस पुल का निर्माण कार्य पिछले तीन वर्षों से अधर में लटका हुआ था। पुल के निर्माण से जहां क्षेत्र के लोगों की लंबे अरसे से चली आ रही मांग पूरी होगी, वहीं हर साल बरसात के मौसम में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा। नाबार्ड के माध्यम से लगभग अढ़ाई करोड़ की लागत से निर्मित सिरहाली खड्ड पर यह पुल 69 मीटर लंबा तथा 4.25 मीटर चौड़ा है। इस पुल के निर्माण से झंझयाणी व मसलाना खुर्द गांव के लगभग 1200 लोगों को फायदा पहुंचेगा। गौर रहे कि इस पुल का शिलान्यास गत भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था। स्थानीय लोगों द्वारा पिछले लंबे अरसे से पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी, लेकिन लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद पुल का निर्माण नहीं हो पाया था। पुल का निर्माण न होने से स्थानीय लोगों को बरसात के मौसम में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।  दरकोटी, झंझयाणी व मसलाना खुर्द आदि गांवों के लोगों को सिरहाली खड्ड से होकर जाना पड़ता है। स्थानीय बाशिंदों राकेश कुमार, राजकुमार, जीवन कुमार, किशन पटियाल व जगदीश चंद का कहना है कि पुल का निर्माण होने से सैकड़ों लोगों को फायदा पहुंचेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App