सीपीएस जगजीवन पाल पर मामला दर्ज

By: May 9th, 2017 12:07 am

newsपालमपुर  – पालमपुर के साथ लगते अरला में शराब ठेके पर 30 अप्रैल को हुई तोड़फोड़ के मामले में मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल सहित 13 लोगों पर  न्यायालय के निर्देशानुसार पुलिस ने मामला दर्ज किया है । सीपीएस ने स्थानीय लोगों सहित ठेके को बंद करने का जमकर विरोध किया था वहीं दुकान पर तोडफोड़ भी की। इसके चलते शराब कारोबारियों द्वारा भवारना थाने में शिकायत पत्र दिया गया था। इस मामले पर कई दिन तक कोई कार्रवाई न होने पर ठेकेदारों ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने पुलिस को जगजीवन पाल सहित 13 अन्य लोगों पर केस दर्ज करने के आदेश किए हैं।

इन लोगों पर मामला दर्ज 

जगजीवन पाल, नरेंद्र ठाकुर, बलदेव, ओम प्रकाश, सुरिंद्र कुमार, सुरिंद्रा देवी, जगतंबा देवी, राहुल, कौशल्या देवी, मंजु देवी, बिता देवी, नीलम, तृप्ता देवी व संजय कुमार पर न्यायालय के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App