सुशासन में सर्वश्रेष्ठ

By: May 18th, 2017 12:01 am

( डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर )

पब्लिक अफेयर सेंटर के सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश को शासन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है, इसके लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन प्रशंसा के पात्र हैं। वैसे तो यह व्यक्तिगत व सामूहिक प्रवृत्ति है कि हम हर क्षेत्र में आगे रहना चाहते हैं, लेकिन जब शासन-प्रशासन के मापदंडों पर हम सर्वश्रेष्ठ हों, तो यहां प्रसन्नता होना स्वाभाविक ही है। अगर कुछ समय पहले प्रदेश को सबसे कम भ्रष्टाचार वाला राज्य आंका गया था, तो निश्चित तौर पर उसमें सुशासन का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। उम्मीद है कि शासन-प्रशासन और जनता के बीच के संबंधों में हमेशा इसी तरह की आत्मीयता और सद्भावना बनी रहेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App