सेंट एब्रोज स्कूल में मनाया मातृ दिवस

By: May 14th, 2017 12:01 am

नौणी      – सेंट एब्रोज उच्च विद्यालय नौणी में मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मीरा शर्मा ने मां के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस धरती पर मां के समान दूसरा कोई नहीं होता है। मां एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनते ही करुणा का सागर उमड़ पड़ता है। मां अपने बच्चे के लिए अपनी जान की कुर्बानी तक दे देती है। इसलिए इस संसार में मां से बड़ कर कोई दूसरा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मां अपने संतान के लिए पूरा जीवन अर्पित कर देती है। इसलिए बच्चों को भी चाहिए किए वह मां को उतना ही ध्यान रखे जितना कि मां रखती है। मांग के बिना बच्चे का जीवन और पालन पोषण अधूरा माना है। इसलिए जीवन में मां का सबसे अधिक महत्त्व है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक  मंजुल शर्मा, मीनाक्षी शर्मा,  रोजी, प्रतिका, बग्गा,  सीमा, डिंपल, नीरज, संध्या और पूजा की देखरेख में बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड बनाए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। इस दौरान कई बच्चे भावुक हो गए और आंखें नम हो आई। जतिन, नेहा, महक, सृष्टि, सिमरन, प्रिती, विभा, आदित्य, गौरव व  वंशिका ने बेहतरीन कार्यक्रम पेश किए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App