सेंसेक्स 31 हजार के पार

By: May 27th, 2017 12:08 am

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, निफ्टी 9600 अंक के करीब पहुंचा

newsमुंबई — वैश्विक स्तर से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर कंपनियों के बेहतर तिमाही नजीतों और जून सीरीज की ऐतिहासिक शुरुआत के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार ने शुक्रवार को नया इतिहास रच दिया। सेंसेक्स 31 अंक के पार और निफ्टी 9600 अंक के करीब पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 31000 के पार निकल कर 31028.21 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9595.10 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों के साथ ही मझौली और छोटी कंपनियों में भी भारी लिवाली को जोर रहा, जिससे बाजार को रिकार्ड स्तर पर पहुंचने में मदद मिली। बीएसई का सेंसेक्स शुरुआत में 15 अंकों की तेजी लेकर 30765.77 अंक पर खुला और इसके तुरंत बाद यह 30745.57 अंक के निचले स्तर पर लुढ़क गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली का जोर आखिर तक बना रहा और इस दौरान यह 31074.07 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। अंत में यह गुरुवार के 30750.03 अंक की तुलना में 0.90प्रतिशत अर्थात 278.18 अंक उछलकर 31028.21 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी मामूली दो अंकों की गिरावट लेकर 9507.75 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में यह 9495.40 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया, लेकिन इसके बाद लिवाली शुरू होने पर यह पहली बार 9600 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 9604.90 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह गुरुवार के 9509.75 अंक की तुलना में 0.90 प्रतिशत अर्थात 85.35 अंक चढ़कर 9595.75 अंक पर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार लिवाली देखी गई। मिडकैप 292.89 अंक की मजबूती के साथ 14519.90 अंक पर और स्मॉलकैप 237.53 अंक अर्थात 1.6 फीसदी की उछाल लेकर 15086.26 अंक पर बंद हुआ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App