सोने की चमक बरकरार, चांदी में उछाल

By: May 28th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— विदेशों से मजबूती समाचार रहने और औद्योगिक मांग के चलते स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी लगातार तीसरे दिन बढती हुई 170 रुपए के उछाल से 40270 रुपए प्रतिकिलो पर पहुंच गई। सोना सामान्य मांग के बीच स्थिर बना रहा। न्यूयार्क में शुक्रवार को चांदी 1.14 प्रतिशत बढ़कर 17.31 डालर प्रति औंस हो गई । सोना भी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 1266.70 डालर प्रति औंस रहा । स्थानीय बाजार में सोने में मांग बहुत अधिक नहीं थी, जिससे इसके भाव स्थिर रहे,जबकि चांदी ग्राहकी अच्छी रहने से लगातार तीसरे दिन उछली। चांदी हाजिर 170 रुपए प्रतिकिलो उछल कर 40270 रुपए प्रतिकिलो हो गई। पिछले तीन कारोबारी दिवस में चांदी के दामों में 670 रुपए प्रतिकिलों की बढोतरी आई है।  हाजिर में मजबूती के बावजूद वायदा कारोबार में मांग कमजोर रहने से भाव घटकर 40090 रुपए प्रतिकिलो रह गए। चांदी सिक्का बिकवाली के दबाव में सौ रुपए प्रति सैकड़ा टूट कर लिवाली – बिकवाली क्रमशः 71000 और 72000 रुपए प्रतिकिलो रह गया ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App