सोने की चमक बरकरार

By: May 14th, 2017 12:04 am

घरेलू सर्राफा बाजार में जेवराती मांग में सुधार, चांदी भी उछली

नई दिल्ली— दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की जेवराती मांग में मामूली सुधार से शनिवार को 25 रुपए चढ़कर 28575 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 200 रुपए की छलांग लगाकर 38600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। स्थानीय मांग के साथ दोनों की कीमती धातुओं को विदेशी बाजारों की मजबूती से भी समर्थन मिला। सप्ताहांत पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार मेें सोना हाजिर 3.15 डालर चढ़कर 1228.20 डालर प्रति औंस पर बंद हुआ। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 3.60 डालर की तेजी में 1227.80 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर 0.12 डालर मजबूत होकर 16.44 डालर प्रति औंस बोली गई। इससे घरेलू बाजार में तेजी रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल जांच ब्यूरो के प्रमुख को हटाने के बाद से निवेशक सुरक्षित धातु में रुचि दिखा रहे हैं। इससे पिछले सप्ताह डालर की इस साल की सबसे बड़ी तेजी के बावजूद सोना चढ़ा है। हालांकि आम तौर पर मजबूत डालर पीली धातु पर दबाव बनाता है,लेकिन राजनीति अनिश्चितता के बीच सोने की मांग बढ़ी है। स्थानीय बाजार में जेवराती मांग में मामूली सुधार से सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। सोना स्टैंडर्ड 25 रुपए चमककर 28575 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 28425 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24300 रुपए के भाव पर टिकी रही। चांदी की औद्योगिक मांग आने से इसमें भी दूसरे कारोबारी दिवस तेजी रही। चांदी हाजिर 200 रुपए चढ़कर 38600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। हालांकि भविष्य में ग्राहकी घटने की आशंका में चांदी वायदा 125 रुपए टूटकर 38155 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली शुक्रवार के क्रमशः 69 हजार और 70 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर से मिले समर्थन तथा स्थानीय मांग में सुधार से दोनों कीमती धातुओं के भाव चढ़े हैं। स्थानीय बाजार में सोने की मांग में मामूली सुधार हुआ है,जबकि चांदी की औद्योगिक मांग शनिवार को ठीक रही। बहरहाल दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की जेवराती मांग में मामूली सुधार से शनिवार को 25 रुपये चढ़कर 28575 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 200 रुपए की छलांग लगाकर 38600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App