सौरभ वन विहार में ‘कारगिल युद्ध’

By: May 21st, 2017 12:25 am

newsपालमपुर— कारगिल युद्ध के पहले शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के नाम पर पालमपुर के नजदीक स्थापित सौरभ वन विहार में रॉक गार्डन की तर्ज पर कारगिल युद्ध का चित्रण किया जा रहा है। करगिल युद्ध में टाइगर हिल पर जीत का सेहरा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा के सिर सजा था। पालमपुर के रहने वाले कैप्टन विक्रम बतरा की याद में रॉक गार्डन में टाइगर हिल का परिदृश्य भी तैयार किया जा रहा है। वीर भारतीय सैनिकों के बीच ढेर हुए दुश्मनों को भी दर्शाने की तैयारी की गई है। इस काम के लिए चंडीगढ़ रॉक गार्डन के निर्माता स्वर्गीय नेक चंद के पुत्र बीड़ा उठाए हुए हैं। सांसद शांता कुमार ने इस रॉक गार्डन के निर्माण के लिए करीब चालीस लाख रुपए की मदद की है। स्व. नेक चंद भी इस स्थल का दौरा करके गए थे। उन्होंने ही सांसद शांता कुमार से मिलकर इसका खाका तैयार किया था। धौलाधार के आंचल में सौरभ वन विहार में बनाए जा रहे इस रॉक गार्डन में अलग-अलग स्थान पर करीब 63 प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। इसका काम जारी है। जल्द ही यह रॉक गार्डन जनता को समर्पित किए जाने की संभावना है। सौरभ वन विहार के गेट के बाहर से लेकर अंदर तक प्रतिमाएं लगाई जा रही हैं। ये प्रतिमाएं बेहद आकर्षित लग रही हैं। हालांकि अभी सुरक्षा की दृष्टि से इन प्रतिमाओं को ढककर रखा जा रहा है। फिर भी प्रतिमाएं देखकर ऐसा आभास हो रहा है कि मानों सैनिक मोर्चे पर खड़े हैं। कैप्टन सौरभ कालिया के प्रतिमा स्थल के आसपास कुछ सैनिकों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। कुछ आगे जाने पर पूरा युद्ध मैदान का दृश्य तैयार किया जा रहा है।

बिहार के बेगुसराय से आए कारीगर

सौरभ वन विहार में इन प्रतिमाओं का निर्माण स्वर्गीय नेक चंद के पुत्र अनुज सैणी की देखरेख में किया जा रहा है। यहां बिहार के बेगुसराय से पहुंचे अनुभवी कारीगर जोगिंद्र, सरवण, अमित, सुरेश और विकास इन प्रतिमाओं को तराश कर उचित स्थान पर स्थापित कर रॉक गार्डन को अंतिम रूप दे रहे हैं। जोगिंद्र बताते हैं कि वह पिछले 15 साल से यह काम कर रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App