स्काउट्स को कठिन परिस्थितियों में जीने के टिप्स

By: May 16th, 2017 12:01 am

मोरनी—  हरियाणा राज्य की शिक्षा नितियां दूसरे राज्यों के लिए रोल मॉडल बन रही हैं। राज्य में चल रहे कैचअप कार्यक्रम में अपना बेहत्तर सहयोग देते हुए हिंदुस्तान स्काउट गाइड इसे कामयाब बनाने का बीड़ा उठाए व यहां पर शिविर में ग्रहण की गई बातों को अपने विद्याथियों के रूप में देश के भावी कर्णधारों के अंदर उतार दें। राज्य परियोजना निदेशक ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हर शिक्षक में एक कर्म के साथ-साथ देश व समाज के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा होता है, देवताओं से भी ऊंचा स्थान रखने वाले शिक्षक को उसका स्थान बनाने में स्काउट गाइड की भूमिका बहुत बड़ी है। बेहतरीन शिक्षक इस भूमिका को हिंदुस्तान स्काउट एडं गाइड की राज्य टीम द्वारा बखूबी निभाया जा रहा है। यह शब्द सोमवार को मोरनी के कोटी बड़ीसेर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट एडं गाइड शिविर के समापन अवसर पर मुख्यातिथि राज्य परियोजना निदेशक डा. एसएस फुलिया ने प्रदेश के 21 जिलों से आए स्काउट टीचरों को संबोधित करते हुए कहे। वहीं शिविर के समापन अवसर सतीश कुमार , सुधीर राणा, समाजसेवी डा. हरमेश, डीएन शर्मा, पंवकूला जिला से सचिव संजय बैरागी, डीओसी असिंद्र कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी सुदेश, ट्रेनिंग कमिश्नर अनिल कुमार, मीडिया इंचार्ज हरप्रीत, कृष्णपाल, प्रेम सिंह, अनुराधा सिंह भी मौजूद थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App