स्कूल को शहीद सतपाल का नाम

By: May 16th, 2017 12:01 am

उपायुक्त यमुनानगर बोले, पांजुपुर विद्यालय का होगा नामकरण

यमुनानगर—  उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि 129वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के द्वितीय कमान अधिकारी ईरला नंबर 31064 सतपाल सिंह चौधरी निवासी गांव पांजुपुर कुपवाड़ा, कशमीर जिले के वटपूरा के निकट 28 जून, 1999 को आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए थे। ग्राम पंचायत पांजुपुर ने 17 नवंबर, 2016 के अपने प्रस्ताव द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय पांजुपुर का नाम शहीद सतपाल सिंह चौधरी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पांजुपुर रखने के बारे में प्रस्ताव पारित किया था और जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर ने भी अपने पत्र द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय पांजुपुर के स्थान पर शहीद सतपाल सिंह चौधरी का नाम रखने की सिफारिश की है। उपायुक्त खरब ने बताया कि मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार के 10 जनवरी, 2013 के पत्र की अनुपालना में और ग्राम पंचायत पांजुपुर द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव व जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पांजुपुर के नाम के स्थान पर शहीद सतपाल सिंह चौधरी राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पांजुपुर का नाम रखने के आदेश उनके द्वारा पारित कर दिए गए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App