स्टेट फोरेंसिक लैब पहुंचा ही नहीं चिट्टा

By: May 19th, 2017 12:01 am

शिमला – हाई प्रोफाइल तस्करी मामले में   4.4 किलोग्राम की चिट्टे की जांच के सैंपल सीएफएल जुन्गा तक पहुंचे ही नहीं है, जबकि यह लैब ऐसे किसी सैंपल की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर ही पेश कर देती है। एचआरटीसी के सोलन आरएम को इस मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया था,जिसे उसी दिन निलंबित भी कर दिया गया था।  शिमला पुलिस ने सरकारी वाहन में जिस हाई प्रोफाइल ड्रग तस्करी का भंडाफोड़ किया था, उसको लेकर पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। पुलिस अब तक उस व्यक्ति का पता लगाने में नाकाम रही है, जिसको यह खेप सप्लाई की जानी थी। वहीं  इस चिट्टे की जांच रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। यह भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर इसकी जांच में इतना लंबा वक्त क्यों लग रहा है जबकि  स्टेट फोरेंसिक लैब में एक सप्ताह के भीतर ही इसकी जांच रिपोर्ट तैयार की जाती है। सूत्रों का कहना है कि चिट्टा फारेंसिक लैब जुन्गा पहुंचा ही नहीं है। बतातें चलें कि शिमला पुलिस ने 30 अप्रैल की रात को एक सरकारी वाहन से 4.4 किलोग्राम चिट्टा बरामद किया था। यह खेप सोलन में तैनात एचआरसीटी के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र राणा के सरकारी वाहन से बरामद की गई थी, जिसमें खुद महेंद्र राणा और तीन अन्य लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक वाहन की तलाशी के दौरान एक बैग मिला था, जिसमें पांच पैकेट सफेद चूर्ण के बरामद किए गए थे। पुलिस ने मैनुअली जांच कर इसे चिट्टा करार दिया था जो कि कोकीन का ही उत्पाद है। पुलिस के मुताबिक इसको जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया था।  उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले पुलिस ने विक्टरी टनल पर एक किलोग्राम से अधिक चिट्टा बरामद करने का दावा किया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट उसी दिन शाम के वक्त जुन्गा लैब से आ गई थी। वहीं 4.4 किलोग्राम की इस बड़ी खेप की अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं सामने आई है, जो कई सवाल खड़े कर रहा है।  वहीं पुलिस ने दावा किया था कि  चिट्टे का 30 लाख में सौदा शिमला में किसी के साथ किया गया था। लेकिन वह कौन थे जिनको इसकी सप्लाई की जानी थी, इस बारे में अभी भी पुलिस के अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई  है।  उधर इस बारे में एसपी डीडब्ल्यू नेगी से बात की गई तो उनका कहना था कि पकड़े गए चिट्टे की जांच रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है । यह पूछने पर कि चिट्टे के सैंपल कहां भेज गए हैं, उनका कहना है कि इसके बारे में उनको जानकारी नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App