स्वतंत्रता सेनानी संघ ने याद किया राजीव का योगदान

By: May 21st, 2017 12:01 am

शिमला— अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं परिवार कल्याण संघ ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहीदी दिवस पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के महासचिव केसी शर्मा ने बैठक में कहा कि स्व. राजीव गांधी की जीवनी से सबक लेना चाहिए, वह ऐसे महान शख्स थे, जिन्होंने युवा पीढ़ी में एक अद्भुत जागृति पैदा की। उनका बलिदान स्वतंत्र भारत के इतिहास में इंदिरा गांधी के समान ही अभूतपूर्व व अनुपम है। उन्होंने भारत व पड़ोसी देशों में आतंकवाद के विरुद्ध अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने 100 वर्ष पुरानी कांग्रेस को अपने राजनीतिक अनुभवों के रंगों से रंग कर भारतीय संसद में अपनी अहम पहचान स्थापित की। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि अकसर देखा गया है कि विपक्ष हमेशा ही गैरजिम्मेदार होकर सत्तापक्ष की आधारहीन आलोचना से भी गुरेज नहीं करता, जबकि सत्तापक्ष प्रशासन की मजबूरियां गिना कर अपने कर्त्तव्य को पूरा करना ही उपलब्धि मानता है। उन्होंने कहा कि क्या विपक्ष को यह अधिकार है कि वह कुछ भी आरोप लगाए, कोई भी दावे करे, जनता को बहकाए और सत्ता हासिल कर वही करे जो हमेशा से होता आया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App