स्वाइन फ्लू का एक और केस

By: May 14th, 2017 12:15 am

दौलतपुर की महिला टीएमसी में भर्ती, टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव

newsटीएमसी,धर्मशाला— जिला कांगड़ा में स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ता जा रहा है। टीएमसी में शनिवार को एक और मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दौलतपुर की एक महिला शनिवार को टीएमसी में भर्ती हुई। टेस्ट रिपोर्ट मिलने पर उक्त महिला में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। महिला का उपचार जारी है।  वहीं हिमाचल के जिला कांगड़ा के देहरा निवासी की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग मृतक के संपर्क में आए लोगां के स्वास्थ्य पर भी नजर बनाए हुए है। देहरा निवासी मरीज के संपर्क में आए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी टैमी फ्लू की दवाई आरंभ कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के परिवार के सदस्यों सहित उसके रिश्तेदारों, उपचार करवाने के लिए पहुंचे एक निजी क्लीलनिक के कर्मचारि यों को भी यह दवाई उपलब्ध करवाई है। टांडा में उपचार के दौरान मरीज के संपर्क में आए जिला स्वास्थ्य विभाग के करीब 10 हैल्थ वर्कर को भी टैमी फ्लू दी जा रही है।  उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. आरएस राणा ने बताया कि स्वाइन फ्लू बीमारी से हुई देहरा निवासी व्यक्ति की मौत के बाद उनके संपर्क में आए परिवार सदस्यों सहित करीब 20 लोगों को टेमी फ्लू की दवाई उपलब्ध करवाई गई है।

विभाग ने सतर्क रहने के दिए निर्देश

शिमला — प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने फिर दस्तक दे दी है। टांडा में स्वाइन फ्लू से एक मौत और आईजीएमसी में दुर्गापुर से एक मामला पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में सभी सीएमओं को निर्देश जारी किए गए हैं। सभी को अलर्ट जारी कर दिया गया है कि वह किसी भी, जिसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत उसका टेस्ट करवाएं और पॉजिटिव आने की स्थिति में जल्द इलाज शुरू करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को इस बारे में जागरूक करने के निर्देश भी चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए हैं। गौर हो कि बुखार या बढ़ा हुआ तापमान,  अत्यधिक थकान,  सिरदर्द, गले में खराश,  ठंड लगना, नाक बहना, कफ, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी या दस्तजैसे लक्षण फ्लू के होते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App