स्वास्थ्य सेवाओं में लाएंगे और सुधार

By: May 15th, 2017 12:01 am

बीबीएन— सीडीएससीओ के उप-क्षेत्रीय कार्यालय के शिलान्यास अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने कहा कि सभी प्रदेशवासियों को गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार वित्त वर्ष 2017-18 में स्वास्थ्य सेवाओं पर 1720 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने प्रदेश के दवा निर्माताओं से आग्रह किया कि वे दवा निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता न करें तथा विभिन्न मानकों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि बिलासपुर में स्वीकृत एम्स की आधारशिला शीघ्र रखी जाए। साथ ही सभी राज्यों के लिए दवा निर्माण संबंधी नियमों को एक जैसा बनाया जाए, ताकि हिमाचल प्रदेश के दवा उद्योग पर इन नियमों का विपरीत असर न पड़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App