हथियार सहित चार गिरफ्तार

By: May 28th, 2017 12:02 am

जालंधर पुलिस ने दबोचे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुख्यात

जालंधर— पंजाब में जालंधर की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक कुख्यात गिरोह के तीन सदस्यों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीले पदार्थ के 800 इंजेक्शन, एक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान नूरमहल के नजदीक से एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्तौल, छह कारतूस और नशीले पदार्थ के 800 इंजेक्शन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मनीष कुमार, दिनेश कुमार और बलविंदर के रूप में की गई है। तीनों व्यक्ति नूरमहल के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ नूरमहल पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसी प्रकार आदमपुर में मंसूरपुर बडाला से नीरज कुमार को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके पास से नशीले पदार्थ के 800 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। जिला में नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम में अब तक 376 मामले दर्ज कर 338 पुरुष तथा 38 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 किलो 674 ग्राम अफीम, 452 किलो 450 ग्राम चूरा पोस्त, एक किलो 25 ग्राम हेरोइन, 26 किलो 797 ग्राम नशीला पदार्थ, 725 ग्राम गांजा, 993 टीके, 6253 नशीली गोलियां और 12995 कैप्सूल बरामद किए हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App