हमीरपुर पहुंचा हाईब्रिड धान

By: May 14th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  – कृषि विभाग के पास धान व माश का हाईब्रिड बीज पहुंच गया है। किसानों को जल्द ही कृषि विक्रय केंद्रों पर बीज वितरित किया जाएगा। कृषि ब्लॉक केंद्रों में डिमांड के मुताबिक बीज भेजा जा रहा है। किसानों को इस बार बीज के लिए यहां-वहां नहीं भटकना पड़ेगा। कृषि विभाग ने बीज की खेप समय पर मंगवाकर किसानों को राहत पहुंचाई है। विभाग के पास धान और माश का 25-25 क्विंटल हाईब्रिड बीज पहुंच गया है। माश का बीज किसानों को सबसिडी काटकर 25 रुपए किलो के हिसाब से बांटा जाएगा, जबकि धान के बीज का रेट अभी तक तय नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो धान की बिजाई सिर्फ भोरंज क्षेत्र में ही की जाती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में धान की बिजाई नामात्र की होती है। विभाग द्वारा धान का हाईब्रिड बीज भोरंज ब्लॉक के कृषि विक्रय केंद्रों को जारी कर दिया गया है। किसानों की भीड़ बीज के लिए उमड़ पड़ी है। हर कोई हाईब्रिड बीज हासिल करने के लिए दौड़ा-दौड़ा कृषि विक्रय केंद्रों पर पहुंच रहा है, ताकि वह बीज से वंचित न रह सके। कृषि विक्रय केंद्रों पर किसानों की सुबह से लेकर शाम तक लंबी-लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं। कृषि विभाग किसानों को बीज विक्रय केंद्रों पर मक्की, अदरक, चरी व बाजरा का भी हाईब्रिड बीज बांट रहा है।  कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. केएल रतन का कहना है कि विभाग के पास धान व माश का 25-25 क्विंटल हाईब्रिड बीज पहुंच गया है। किसानों को डिमांड के मुताबिक बीज बांटा जा रहा है। अगर फिर भी बीज की कमी पेश आती है, तो हाईब्रिड बीज की डिमांड और मांगवाई जाएगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App