हमीरपुर में करें मैथ्स में एमएससी

By: May 12th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  जिला भर के विभिन्न महाविद्यालयों से गणित विषय में स्नातक उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए अन्यंत्र नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में जुलाई, 2017 से एमएससी गणित की कक्षाएं संचालित होंगी। उच्चतर शिक्षा विभाग से अनुमति मिलने के बाद कालेज प्रशासन ने एचपीयू शिमला से एमएससी गणित विषय के संबद्धता की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्वाल ने बताया कि गणित विषय में स्नातकोत्तर कक्षा का पहला बैच शैक्षिक सत्र 2017-18 से आरंभ होगा। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है। कालेज में उपलब्ध आधारभूत संरचना और अन्य सुविधाओं की जांच-पड़ताल के लिए एचपीयू शिमला ने निरीक्षण टीम का गठन कर दिया है। एचपीयू के गणित विभाग के प्रो. जोगेंद्र सिंह धीमान के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय निरीक्षण टीम में प्रो. खेमचंद्र ठाकुर और राजकीय महाविद्यालय नादौन के प्राचार्य प्रो. उमेश दत्त शामिल हैं। निरीक्षण टीम जल्द ही महाविद्यालय का दौरा कर एमएससी गणित को संबद्धता प्रदान करने की औपचारिकताएं पूरी करेगी। डा. जम्वाल ने कहा कि महाविद्यालय के गणित विषय में अध्यापन के लिए पर्याप्त स्टाफ  है, जिनमें चार पीएचडी उपाधि धारक प्राध्यापक हैं। राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में गणित विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं आरंभ होने से हमीरपुर और आसपास के छात्रों को गणित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि हेतु अयंत्र नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि एचपीयू शिमला ने एमएससी गणित में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को 15 मई, 2017 तक एचपीयू शिमला की वेबसाइटस पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आठ जून, 2017 को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही हमीरपुर महाविद्यालय में भी प्रवेश मिलेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App