हम नहीं सुधरेंगे

By: May 5th, 2017 12:08 am

newsगर्मियों में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस जाते हैं, लेकिन कालू दी हट्टी के पास मानों आईपीएच के लिए अलार्म अभी बजा नहीं। यहां सड़क किनारे फटी पाइप से पानी बेकार बह रहा है, लेकिन महकमे ने इसे ठीक करना मुनासिब नहीं समझा। यहीं से करीब दो किलोमीटर ऊपर जाकर एक्सईएन आफिस भी है। इसे शिकायत नहीं, बल्कि सुधार की उम्मीद में हमें एक प्रबुद्ध पाठक ने भेजा है। उधर आईपीएच विभाग के एक्सईएन दिनेश लोहिया ने कहा कि वह इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेंगे

हमें भेजें फोटो-वीडियो

आपके पास है अगर कोई ऐसा फोटो या वीडियो, जा बयां करता हो अव्यवस्था। बताता हो ‘हम नहीं सुधरेंगे’ या हो कोई घटनाक्रम तो तुरंत करें ‘व्हाटस ऐप’  98163-24264, 94182-55755, 70181-97293 या 98171-92111 पर। प्रकाशित होने पर सबसे बेहतर फोटो या वीडियो को महीने के अंत में मिलेगा बंपर इनाम और साथ में ‘दिव्य हिमाचल’ इवेंट देखने का अवसर भी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App