हरिद्वार में विराट स्वच्छता अभियान

By: May 3rd, 2017 12:02 am

गीता कुटीर से ज्वालापुर तक गंगाजी के दोनों किनारों के घाटों की सफाई

हरिद्वार— उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज द्वारा मंगलवार को विराट स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में गीता कुटीर से ज्वालापुर तक गंगाजी के दोनों किनारों के घाटों की सफाई की गई। निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पंड्या के आह्वान पर गंगा के दोनों तटों, यमुना, ताप्ती, नर्मदा, शिवना, डोही, इंद्रेणी तथा बनास सहित 20 से अधिक नदियों तथा अनेक जलाशयों एवं जलस्रोतों पर एक साथ एक समय पर 20 लाख से अधिक स्वयंसेवकों ने स्वच्छता कार्य संपन्न किया। इस सफाई अभियान में शांतिकुंज एवं ब्रह्मवर्चस्व के सभी कार्यकर्त्ता, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के सभी प्राचायों एवं विद्यार्थियों, गायत्री विद्यापीठ के सभी विद्यार्थियों एवं अध्यापकों, विभिन्न शिविरों में प्रशिक्षण हेतु आए शिविरार्थियों एवं दर्शनार्थियों सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं के दो हजार से अधिक लोगों ने तीर्थ नगरी के 24 से अधिक घाटों की सफाई की। गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पंड्या एवं शांतिकुंज के वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं ने सीसीआर के समीप बने पंडाल पर पहुंचकर सबका उत्साह बढ़ाया। हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग भी सफाई स्थल पर पहुंचे। उन्होंने गंगा में गिरने वाले गंदे नालों को अविलंब रोकने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने कड़े कानून बनाकर गंगा को प्रदूषित करने वालों को दोषी करार देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाहर की सफाई स्वास्थ्य से संबंध रखती है पर भीतर की सफाई जीवन को महान बनाने की ओर अभिमुख करती है, इसलिए बाहर के साथ-साथ भीतर की सफाई भी होनी चाहिए। तीर्थ नगरी हरिद्वार में हुई सफाई सेवा में गायत्री परिवार शांतिकुंज, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गंगा सभा, हरिद्वार नागरिक मंच, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय से जुड़े समस्त महाविद्यालय, अग्रवाल सभा, वरिष्ठ नागरिक मंच, होटल एसोसिएसन, ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा, हरिद्वार गुज्जु (गुजराती समाज), सेवा भारती, बडोला वेलफेयर फाउंडेशन, स्पर्श गंगा, व्यापार मंडल, भारत विकास परिषद, पेंशनर्स वेलफेयर ओर्गेनाईजेशन सहित अनेक संस्थाओं नें मिलकर हरिद्वार के घाटों पर स्वच्छता श्रमदान किया। कार्यक्रम में डा. प्रणव पंडया, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पंड्या, पं. गोपाल बडोला, जेएल पाहवा, शांतिकुंज व्यवस्थापक गौरीशंकर शर्मा, मेयर मनोज गर्ग, अविनाश ओहरी, जगदीश विरमानी सहित नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App