हरोली अस्पताल के सभी वार्ड में लगेंगे एसी

By: May 23rd, 2017 12:10 am

newsहरोली —  सिविल अस्पताल हरोली में दाखिल मरीजों को जल्द ही तपती गर्मी से निजात मिलेगी। अस्पताल के सभी वार्ड अब एसी युक्त होंगे, ताकि रोगियों को उपचार में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। यह निर्णय सिविल अस्पताल हरोली की रोगी कल्याण समिति की सोमवार को हुई बैठक के दौरान लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम हरोली धनवीर ठाकुर ने की, जबकि बीएमओ हरोली डा. संजय मनकोटिया विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान बीते वित्तीय वर्ष 2016-17 के खर्च का ब्यौरा एवं लेखा-जोखा रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। अस्पताल में मिलने वाली दवाइयों के बजट को बढ़ाकर छह लाख किया गया। इसके अलावा मरीजों को गुणवत्तायुक्त व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर आरओ युक्त वाटर कूलर लगाने का फैसला लिया, जबकि मरीजों व उनके तीमारदारों के मनोरंजन के लिए सभी वार्डों में एलईडी टीवी स्थापित करने का भी फैसला लिया गया। एसडीएम धनवीर ठाकुर ने सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाएं। मरीजों को सस्ती व जेनेरिक दवाइयां ही लिखे। इस अवसर पर डा. जीएस धिद्रा, एसडीओ आईपीएच बीके शर्मा, डा. सोनिया, पंचायत प्रधान हरोली विजय कुमारी, रजनी बाला, सतनाम सिंह, सुनील कुमार, अवतार सिंह, चमन लाल व दीपक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

अब कम रेट में होंगे टेस्ट

बीएमओ डा. संजय मनकोटिया ने बताया कि अस्पताल में दस लाख की लागत से बायोकेमिस्ट्री ऑटो एनालाइजर मशीन स्थापित की गई, जिसमें मरीजों के लिए सस्ते दामों पर टेस्ट सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीजों के टेस्ट इसी लैब से करवाएं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App