हिमाचली गानों की पहली वेबसाइट-एंड्रायड ऐप लांच

By: May 1st, 2017 12:05 am

पंडोह —  रविवार को हनोगी मंदिर न्यास के सभागार में एक साधारण समारोह में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी गीतों की प्रथम वेबसाइट का शुभारंभ   वायस ऑफ हिमाचल  रमेश ठाकुर ने किया। उन्होंने बताया कि एम एंड टी प्रोडक्शन द्वारा इस वेबसाइट को लांच किया गया, जो कि प्रदेश की ऐसी प्रथम वेबसाइट होगी, जिसमें तमाम नए-पुराने कुल्लवी, महासू, मंडयाली, किन्नौरी, लाहुली, चंबयाली व इसी तरह के सभी गीत व वीडियो सुने व देखे जा सकते हैं। इससे पूर्व गायक रमेश ठाकुर जो कि इस समारोह के मुख्यातिथि थे।  उन्हें एम एंड टी प्रोडक्शन के सीईओ मनीष वत्स द्वारा कुल्लवी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आज जमाना डीवीडी व वीसीआर का नहीं रहा।  इस साइट से हिमाचली गानों को सुना व डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ एचडी वीडियो भी देख सकते हैं। इस वेबसाइट से हिमाचली गायकों की पहचान व हिमाचली संस्कृति जो खत्म हो रही थी। ऑनलाइन के माध्यम से हिमाचल की संस्कृति को समृद्धि मिलेगी। इस अवसर पर हणोगी न्यास के जय सिंह ठाकुर, अजय, कमल शर्मा, मोती राम चौहान, देशराज, पुजारी हरदेव, गायक परमदेव परदेसी, प्रोडक्शन के एमडी तजेंद्र ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App