हिमाचल का बकाया जल्द दे केंद्र

By: May 31st, 2017 12:15 am

केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी-वेंकैया नायडू से मुलाकात में बाली ने रखी मांगें

newsशिमला —  परिवहन मंत्री जीएस बाली ने नई दिल्ली में केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से राज्य के लिए जल परिवहन तथा इलेक्ट्रिक बसों की मांग को व्यावहारिक रूप देने की मांग की। उन्होंने कांगड़ा के नगरोटा बगवां में बाइपास बनाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मंत्री ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के अंतर्गत प्राप्त 791 बसों के लिए केंद्र से स्वीकृत कुल 19.77 करोड़ रुपए की राशि में से 16.20 करोड़ की बकाया राशि जारी करने का आग्रह किया। केंद्र सरकार से योजना बंद होने तक केवल 3.57 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है, जबकि शीर्ष समिति ने समूची राशि की स्वीकृति प्रदान की थी। श्री बाली ने आग्रह किया कि लगभग 80 प्रतिशत राशि बकाया है और इसे शीघ्र जारी किया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने 16.20 करोड़ की बकाया राशि जारी करने की राज्य की मांग स्वीकार कर ली है।

आज फेसबुक पर सुनेंगे समस्याएं

मंत्री जीएस बाली 31 मई को सायं पांच से छह बजे तक फेसबुक पर ऑनलाइन रहेंगे और तीनों विभागों से संबद्ध जन शिकायतें सुनेंगे तथा विभागीय अधिकारियों को इनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इस दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रबंध निदेशक, निदेशक, कार्यकारी निदेशक, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव, प्रबंध निदेशक, क्षेत्रीय प्रबंधक तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक सहित इन विभागों के अन्य अधिकारी भी फेसबुक पर लाइव रहेंगे और प्रदेश के उपभोक्ताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे। मंत्री ने अधिकारियों को इस दौरान सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहने की सख्त हिदायत दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App