हिमाचल की सड़कों पर दौडे़गी टिग्वान

By: May 27th, 2017 12:06 am

NEWSमंडी— लग्जरी व महंगी एसयूबी के सेग्मेंट में हिमाचल प्रदेश में एक नई एसयूबी की लांचिंग हो गई है। यूरोप की सबसे लोकप्रिय और एसयूबी टिग्वान अब हिमाचली सड़कों पर दौडे़गी। फाक्सवैगन के हिमाचल प्रदेश में एकमात्र अधिकृत विक्रेता फाक्सवैगन मंडी के शोरूम में टिग्वान की शुक्रवार को फाक्सवैगन मंडी के निदेशक अनिल कक्कर ने लांचिंग की। इस अवसर पर जानकारी देते हुए विक्रय प्रबंधक विवेक सैणी ने बताया कि टिग्वान का इंडिया में सीधा मुकाबला ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडिज की एसयूबी सेग्मेंट से है। उन्होंने बताया कि टिग्वान में 2.0 लीटर टीडीआई डीएसजी इंजन है, जो कि 143 पीएस और 340 एनएम टार्क की पावर देता है। यह विश्व का सबसे बेहतरीन ऑटोमेटिक इंजन है। टिग्वान की शुरुआती कीमत 28.35 लाख से 31.80 लाख के लगभग है। टिग्वान फोर वाई टू और फोर वाई फोर दोनों ऑप्शन में है। इसमें मल्टी कोलीजन ब्रेकस, ऑटोमेटिक रेन सेंसर वाइपर, ईवीएस, एबीएस और एएसआर, टायर पे्रशर मानरेटिंरिंग सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर हैं। इस अवसर पर मंडी की कई हस्तियां और बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App