हिमाचल को तीन गोल्ड समेत चार मेडल

By: May 2nd, 2017 12:06 am

अंतरराष्ट्रीय अल्टीमेट फाइट चैंपियनशिप इंडिया में खिलाडि़यों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

NEWSकुल्लू— राजधानी दिल्ली के त्याग राजा इंडोर स्टेडियम में हुई अंतरराष्ट्रीय अल्टीमेट फाइट चैंपियनशिप इंडिया में हिमाचली खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तीन गोल्ड संग चार मेडल झटके हैं। कुल्लू के एसके मुसाहारी और संजीव ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है इसके साथ ही संजीव ठाकुर ने चैलेंज बैल्ट, वीना देवी ने टाइटल बैल्ट और गोल्ड मेडल से प्रदेश का देश भर में मान बढ़ाया है। इसके साथ ही कुमारी उमा ने भी इस चैंपियनशिप में बढि़या प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि दिल्ली में यह प्रतियोगिता 28 व 29 अप्रैल को आयोजित की गई, जिसमें देश भर के उत्कृष्ट खिलाडि़यों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

हिमाचली बेटियों ने 11-0 से रौंदा मध्य भारत

भोपाल-जूनियर राष्ट्रीय महिला हाकी चैंपियनशिप में हिमाचल ने मध्य भारत को 11-0 से शिकस्त दी। हिमाचल के लिए मंजू ने तीसरे, 24वें, 35वें और 54वें तथा प्रीति ने सातवें, 22वें,70वें,जबकि एकता ने आठवें, नौंवे और 61वें मिनट में गोल किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App