हिमाचल सर्वाधिक विकसित राज्यों में शुमार

By: May 11th, 2017 12:04 am

मुख्यमंत्री बोले; हम जहां से भी चुने जाएं, प्रदेश का समान विकास ही प्राथमिकता

newsरोहड़ू— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कहना है कि मेरे लिए पूरा हिमाचल एक है और बहुत लंबे समय तक प्रदेश के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हम राज्य के किसी भी क्षेत्र से चुने जाएं, यह बात महत्त्वपूर्ण नहीं है, परंतु सभी क्षेत्रों का समान विकास चुने हुए प्रतिनिधियों की प्राथमिकता होना चाहिए। सीएम ने कहा कि हिमाचल देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों में है। हाल ही में हुए सर्वे में प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चुना गया है, जिसका श्रेय प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उठाए गए ठोस कदमों को जाता है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने बुधवार को जुब्बल तहसील के अणु में उपमंडी का उद्घाटन किया। साथ ही 2.85 करोड़ की लागत से बनने वाली उपमंडी चरण-दो का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए सरस्वती नगर के लिए उपतहसील, पीएचसी को सीएचसी, थरोला और झड़ग-नकराड़ी में पीएचसी तथा झगटान और बधाल में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने जुब्बल-कोटखाई में एक अग्निशमन चौकी खोलने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अणु में निर्मित मंडी से जहां स्थानीय किसानों व बागबानों को सुविधा होगी, वहीं क्षेत्र की 18 पंचायतों को अपने उत्पाद के भंडारण करने की सुविधा भी मिलेगी। यह उपमंडी केंद्र स्थल पर स्थापित की गई है, जिससे न केवल क्षेत्र, बल्कि साथ लगते उत्तराखंड के किसानों व बागबानों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की और मंडियों की आवश्यकता है, ताकि किसानों को उनके घर द्वार पर उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।

पेंशन योजनाएं छलावा

कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो घोषणाएं की हैं, लोगों को उनके बारे में दो बार सोचना चाहिए। मोदी ने जो वृद्धावस्था पेंशन योजनाएं घोषित की हैं, वे मात्र छलावा हैं। उन्होंने कच्चे तेल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के लिए भी एनडीए सरकार की आलोचना की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App