हिमालय परिवार ने सीएम को दी भागवत गीता

By: May 7th, 2017 12:02 am

पंचकूला — हिमालय परिवार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रदेश में किए जा रहे चहुंमुखी विकास के चलते उन्हें श्रीमद् भागवत गीता भेंट की। हिमालय परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार ढुल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने सीएम से मुलाकात की और उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं भी दीं। कृष्ण ढुल ने कहा कि प्रदेश में मनोहर लाल सरकार द्वारा हर जिले का बिना भेदभाव के विकास किया जा रहा है। पिछली सरकारों ने केवल अपने जिलों में ही विकास की रफ्तार रखी, लेकिन मौजूदा सीएम हर जिले में रुक रहे हैं और स्वयं वहां की समस्याओं को जानकर उन्हें हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं, जिससे पता लगता है कि सीएम विकास करवाने के लिए कितने संवेदनशील हैं। कृष्ण ढुल ने बताया कि जल्द ही पंचकूला में भी सीएम का प्रवास होगाए जहां पर उनके समक्ष लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को रखा जाएगा और उनका हल भी होगा। सीएम ने हिमालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमद् गीता के उपदेशों को सभी को अपने जहन में उतार समाज के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए। वह भी इसी प्रयास में हैं कि प्रदेश का समग्र विकास हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App