हुड़दंग मचाने से रोका तो गमले तोड़ दिए

By: May 27th, 2017 12:10 am

newsपंचरुखी —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटैहल में कुछ शरारती युवकों ने गमले तोड़ दिए व चौकीदार को भी धमकाया।  पाठशाला में गुरुवार रात शाम 7:30 के करीब कुछ लड़के स्कूल कैंपस में घुस गए और हल्ला करने लगे। चौकीदार ने उन्हें रोका तो उन्होंने स्कूल के गमले फेंकना शुरू कर दिए व चौकीदार को पकड़ कर धमकाया। बीते वर्ष भी इन्हीं युवाओं ने स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था । चौकीदार ने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। चौकीदार हेमराज ने गुरुवार शाम हुई तोड़-फोड़ के मामले में पंचायत प्रधान  व पुलिस को बताया कि 20 लड़के थे, जो स्कूल परिसर में कुछ दिनों से गंदगी फैलाने के साथ हुड़दंग मचा रहे थे।    वह तीन लड़कों को जनता था, जिनके नाम पुलिस को बताएं है, जबकि अन्य युवाओं को देखकर  पहचान सकता है । प्राचार्य कृष्णा डोगरा ने कहा कि ये लड़के स्कूल के बाद स्कूल कैप्स में गंदगी फैलाने के साथ स्कूल संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं ।  पंचायत प्रधान नवज्योति ने कहा कि लड़कों के नाम सहित शिकायत की गई है ।  उन्होंने कहा कि अब बाहरी युवाओं को स्कूल कैंपस में जाने की मनाही है।  पंचायत प्रधान व स्कूल प्रशासन ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी गंभीर सिंह  ने  बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App