हेलिकाप्टर से पहुंचेंगे सीएम

By: May 4th, 2017 12:05 am

चैलचौक – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पांच जून को प्रस्तावित सराज दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं। बुधवार को लगभग सभी विभागों के अधिकारियों ने मिल्कफेड अध्यक्ष चेतराम ठाकुर की अगवाई में शैटाधार पहुंचकर मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के उड़नखटोले की लैंडिंग के लिए जगह चिन्हित की है। चेतराम ठाकुर ने बताया कि मंदिर की प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम पड़ाव में पहुंच गई हैं। मंदिर परिसर में दस दिनों के भीतर बिजली-पानी की सुविधा महैया करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से सीधे शैटाधार आएंगे और मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। परिसर के आसपास बहुत जगह है और यहां पर एक साथ कई हेलिकॉप्टर लैंड कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम जंजैहली अश्वनी कुमार, अधिशाषी अभियंता नंदलाल चौहान, स्थानीय प्रधान महेंद्र राणा और देवता के कारदार हिम्मत राम मौजूद थे। गौरतलब है कि सीएम वीरभद्र सिंह देवता कमेटी के निमंत्रण पर मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने सराज के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App