हैड ब्वाय आयूष, हैड गर्ल कशिश ने खाई सौगंध

By: May 13th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इसमें कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्र प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके साथ वाइस चेयरमैन सीपी लखनपाल, निदेशक पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या नैना लखनपाल एवं अकादमिक प्रधानाचार्या डा. हिमांशु शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद शपथ ग्रहण  समारोह की शुरुआत की गई। स्कूल हैडब्वाय आयूष कश्यप एवं हैडगर्ल कशिश नेगी रहीं। जमा एक के अर्णव डिप्टी हैडब्वाय एवं डिप्टी हैडगर्ल इशिका रहीं। चारों सदनों में कैप्टन एवं वाइस कैप्टन में आर्यभट्टा हाउस कैप्टन सृजन एवं वाइस कैप्टन गौरीशा, भाभा हाउस कैप्टन राशि एवं वाइस कैप्टन वंशिका, रमन हाउस कैप्टन रिद्धिमा और वाइस कैप्टन राज आदित्य सिंह नेगी बोस हाउस कैप्टन कंचन और वाइस कैप्टन दीपक रहे। कक्षा प्रतिनिधियों में से नौवीं से आरुषि एवं वंश नवीं ‘ब’ से देवांशी एवं हर्ष नवीं (सी) से रशिका एवं ज्योतिरादित्य दसवीं (अ) से ईवा और पीयूष दसवीं (ब) से आस्था और अवधेश, जमा एक (अ)कुशाग्र और तन्वी, जमा एक (ब) से सूरज और अवंतिका जमा एक (सी) से यतिश और साक्षी जमा एक (डी) से मणिका और दीक्षा जमा एक (ई) अर्जित एवं सृष्टि जमा एक (जी) दिव्यांश एवं सुहानी जमा एक (आई) अंकित एवं मनीषा तथा जमा दो (अ) से अनिरुद्ध और सुनायिका जमा दो (ब) से अर्ष और अमीषी, जमा दो (सी) से अनामिका और रुमित जमा दो (डी) से सूर्यांश और सरगम जमा दो (इ) से नियति एवं अंशुल जमा दो जी से पार्थ एवं भावना जमा दो (आई) से प्रियाल एवं अभिषेक को चुना गया। वहीं, दूसरी ओर राउंड स्क्वेयर कान्फ्रेंस कमेटी से जमा दो से प्रांशुल कैप्टन तथा जमा एक से साक्षी वाइस कैप्टन चुने गए। राउंड स्क्वेयर पिलर्स में कशिश नेगी को इंटरनेश्नलहीजम, राशि को लोकतंत्र, श्वेता को पर्यावरण, अग्रिम को एडवेंचर आर्यन शर्मा को नेतृत्व एवं अनिरुद्ध को सेवा का कैप्टन चुना गया। होस्टल कैप्टन छात्राओं में शीना तथा वाइस कैप्टन अंजनी वत्स, होस्टल कैप्टन विकासनगर होस्टल छात्रों से कैप्टन विशाल एवं सुशांत तथा हमीर होस्टल से सोहेल मेहता कैप्टन एवं परमिंदर सिंह वाइस कैप्टन रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App