होनहारों ने रोशन किया नाम

By: May 30th, 2017 12:05 am

शिमला – सीबीएसई की जमा दो की परीक्षा में विद्यापीठ शिमला के छात्रों ने हर साल की भांति इस साल भी अपना दबदबा कायम रखा है। नॉन मेडिकल संकाय में मृग्यंशी ने 95.6 अंक ले कर डीएवी लक्कड बाज़ार पब्लिक स्कूल में टॉप किया है। रोयल सेठी ने 95.4 फीसदी अंक ले कर दयानंद पब्लिक स्कूल में टॉप किया है, तो वहीं अनुपा साहू ने 95 फासदी अंक ले कर डीएवी न्यू शिमला में टॉप किया और ऐश्वर्या शर्मा ने 94.6फीसदी, हिमांशु ने 94 फीसदी ,आस्था गुप्ता ने 93.6, आशिमा शर्मा ने 93.2 फासदी, कुनाल शर्मा ने 93.2  फसदी ,सौरव वर्मा ने 92.8 फीसदी, रित्विक चौहान ने 91.2 फीसदी व रवि वर्मा ने 90.2 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। मेडिकल संकाय में अक्षिता मछान ने 95.6 फीसदी अंक ले कर दयानंद पब्लिक स्कूल में टॉप किया है, वहीं कृति ने 95.6 फसदी अंक ले कर केंद्रीय विद्यालय जाखू स्कूल में टॉप किया है और श्वेता ने 95.6 अंक ले कर डीएवी लक्कड बाजार, जैस्मीन जरेट ने 93.2 अंक ले कर डीएवी न्यू शिमला स्कूल अंकिता ने 95.4, याशिका ने 94.6, शिवांगी ने 93.8, साक्षी ने 93.8 ईशा ने 93.8, अनामिका ने 93.4 , मुस्कान ने 92, विशाल ने 91.8, समीहा ने 91 फीसदी अंक प्राप्त किय है। इसके अलावा अंकिता, महिमा और प्राची सहित 30 छात्रों ने 90 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किए  हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App