होली के लुएणी में करंट ने ढहाया कहर

By: May 18th, 2017 12:10 am

newsहोली —  उपमंडल के न्याग्रां-होली सड़क पर लुएणी नामक स्थान पर करंट की चपेट में आने से 31 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। बुधवार देर शाम की यह घटना बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस समेत राजस्व विभाग की एक टीम ने मौके का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया है। दयोल पंचायत के ब्रिंगटी गांव के जय सिंह का यह पशुधन है। बहरहाल इस संबंध में पुलिस चौकी होली में बिजली बोर्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जय सिंह की भेड़-बकरियां बुधवार देर शाम न्याग्रां-होली से गुजर रही थी। इस दौरान लुएणी नामक स्थान पर स्थित बिजली के पोल के नजदीक से गुजरते वक्त 29 भेड़ें और दो बकरियां करंट की चपेट में आ गईं। बताया जा रहा है कि पोल के ऊपर के हिस्से में तार पोल के स्पॉटिंग वायर को छू रही थी। लिहाजा वायर में करंट होने की वजह से भेड़-बकरियां इसकी चपेट में आ गईं। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पशुपालन विभाग की टीम ने भी मौके का दौरा किया है। जिसके बाद इनका पोस्टमार्टम किया गया। उधर, होली स्थित नायब तहसीलदार बालकृष्ण का कहना है कि 31 भेड़-बकरियां के मरने की सूचना पर टीम मौके पर गई थीं। नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। वहीं, होली स्थित पुलिस चौकी का कहना है कि भेड़-बकरियों के मालिक की शिकायत के आधार पर बिजली बोर्ड के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App