होली-चामुंडा टनल महामहिम के द्वार

By: May 8th, 2017 12:05 am

भरमौर —  महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित भरमौर दौरे के दौरान गद्दी जनजातीय विकास महासभा होली-चामुंडा टनल का मुद्दा प्रमुखता के साथ उाएगी। साथ ही टनल का निर्माण होने से भरमौर क्षेत्र को मिलने वाली सहूलियतों को भी महामहिम के समक्ष रखेगी। रविवार को गद्दी जनजातीय महासभा की गरोला में संपन्न बैठक में टनल के मुद्दे पर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सौंपन का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र से जुड़े अन्य मुद्दों को भी महासभा राज्यपाल के समक्ष रखेगी। जानकारी के अनुसार रविवार को गद्दी जनजातीय महासभा की एक बैठक का आयोजन गरोला में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के संयोजक सतपाल गदयाल ने की, जबकि मुख्य सलाहाकर विधि संख्यान और अध्यक्ष शाम ठाकुर भी मुख्य तौर से मौजूद रहे। इसके अलावा गद्दी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष श्यामलाल ने भी अपनी उपस्थिति बैठक में दर्ज करवाई। महासभा के मीडिया प्रभारी शशिपाल शर्मा ने बताया कि बैठक में महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश के भरमौर दौरे को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 12 मई को महामहिम भरमौर में जैविक खेती को लेक आयोजित हो रहे संकल्प दिवस में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। लिहाजा इस दौरे के दौरान महासभा क्षेत्र से जुडे मुददों को उनके सामने रखेगी। शशिपाल शर्मा ने बताया कि बैठक में होली-चामुंडा टनल का निर्माण कार्य आरंभ करने की मांग राज्यपाल के समक्ष रखेगी। उन्होंने बताया कि सुरंग निर्माण से जहां चंबा से कांगड़ा की दूरी कम होगी वहीं क्षेत्र में पर्यटन कारोबार को पंख लगेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App