12 होनहारों को गोद लेगी हिमोत्कर्ष

By: May 18th, 2017 12:10 am

ऊना —  हिमोत्कर्ष संस्था ऊना के प्रधान करण पाल सिंह मनकोटिया ने बताया कि जिला शाखा ऊना ने जिला के 12 मेधावी बच्चों को जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं, उन्हें गोद लेकर तीन वर्ष तक उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता देगी। बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें तीन वर्गों में बांटा गया है, जिसमें कालेज स्तर, सीनियर सेकेंडरी, नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को क्रमशः पांच सौ, तीन सौ, दो सौ रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें सेवा प्रकल्प का मकसद पढ़ाई में पचास प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा पूर्ण करने में मदद करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वालों को हिमोत्कर्ष कार्यालय से उपलब्ध निर्धारित फार्म पर आवेदन करना होगा। उसके साथ माता-पिता दोनों के मृत्यु प्रमाण पत्र, अपनी दो फोटो, आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, प्रधानाचार्य से पचास प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्ति का सत्यापन तथा अभिभावक का आय प्रमाण (दो लाख प्रति वर्ष कम हो) के साथ ही 25 मई तक आवेदन करना होगा। जिला प्रधान ने बताया कि इस प्रकल्प के लिए सबिता महेंद्रू, ओंकार शर्मा, प्रमिला कंवर, रोज अरोड़ा शर्मा, कंवर हरि सिंह, ठाकुर यशपाल सिंह, ओपी रतन, एसके सोनी डरोह, सुमन पुरी, डा. राजेंद्र शर्मा व अभिजीत मनकोटिया ने तीन साल तक छह हजार रुपए वार्षिक योगदान करने का संकल्प लिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App