134 जेबीटी को मिले नियुक्ति पत्र

By: May 4th, 2017 12:02 am

पंजाब में दो साल के लंबे इंतजार के बाद हुई तैनाती

पंचकूला— दो साल के लंबे इंतजार के बाद पंचकूला जिले में चयनित हुए 154 जेबीटी अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद 134 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। डीईईओ कार्यालय द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए, जिसको लेकर इन अध्यापकों में खुशी की लहर है। नवचयनित जेबीटी अध्यापकों में से पंचकूला जिला 154 अध्यापकों को अलाट हुआ था, जिसके बाद शुक्रवार व शनिवार को इन अध्यापकों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई, जिसके बाद बुधवार को निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के आधे प्रमाणपत्रों की जांच का कार्य पूर्ण होने के साथ ही 134 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जो कल भी जारी रहेगा। मेडिकल के बाद डीईईओ कार्यालय में करवाई जाएगी ज्वाइनिंग नियुक्ति पत्र मिलने के बाद चयनित अध्याकपो को अपना मेडिकल करवाना होगा। इसके साथ ही उन्हें चरित्र प्रमाण-पत्र, शपथ पत्र तथा अन्य संबधित दस्तावेजों के साथ ही इन्हें डीईओ कार्याल्य में ज्वाइनिंग करवा दी जाएगी, जिसको लेकर लंबे संघर्ष के बाद इन चयनित अध्यापकों के चेहरों पर जीत की मुस्कान पाई जा रही है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App