15 एचएएस अफसरों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

By: May 17th, 2017 12:01 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा काडर एचएएस के 15 अधिकारी न्यायिक प्रशिक्षण के लिए न्यायिक अकादमी में जाएंगे। इनका प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 मई से तीन जून तक रहेगा, जिसके चलते उनकी जगह पर अतिरिक्त कार्यभार सौंपे गए हैं। मुख्य बंदोबस्त आयुक्त  शिमला को संयुक्त सचिव राजस्व का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है, वहीं एसडीओ सिविल रिकांगपिओ को प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीबीपी किन्नौर, सहायक आयुक्त डीसी सोलन को एसी विकास एवं बीडीओ, जिला पर्यटन अधिकारी मंडी को सहायक आयुक्त उपमंडलायुक्त, तहसीलदार उदयपुर को एसडीओ सिविल, पर्यटन अधिकारी चंबा को सहायक आयुक्त, तहसीलदार नौहराधार को एसडीओ सिविल संगड़ाह, तहसीलदार पांगी को एसडीओ , एसडीओ सिविल बिलासपुर को सहायक आयुक्त, अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य को संयुक्त निदेशक आयुर्वेद, एसडीओ सिविल केलांग को प्रोजेक्ट अधिकारी आईटीडीपी केलांग, एसडीओ सिविल रिकांगपिओ को सहायक आयुक्त किन्नौर, एसडीओ को सहायक आयुक्त नाहन, तहसीलदार शिलाई को एसडीओ सिविल तथा  संयुक्त निदेशक लैंड रिकार्ड्स को सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App