15 तक आपरेशन थियेटर में ताले

By: May 13th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में 15 मई तक आपरेशन थियेटर पर ताले लटके रहेंगे। अस्पताल में एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट नहीं मिलने से मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।  इसी बीच बिलासपुर के एक सेवानिवृत्त एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट भी एक दिन जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं देने के बाद दोबारा यहां आने को मना कर चुके हैं। ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन 15 मई के बाद नादौन अस्पताल में तैनात एक स्पाइनल एनेस्थीसिया के यहां ज्वाइन करने का हवाला दे रहा है। हमीरपुर में एनेस्थीसिया के न होने से मरीजों को रोजाना इलाज के लिए दो-चार होना पड़ता है। आलम यह है कि आपातकालीन स्थिति में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को कैजुअल्टी से ही रैफर किया जा रहा है। अस्पताल में गर्भवतियों की सिजेरियन डिलीवरी को हुए भी अरसे हो गए हैं। डायरेक्टर हैल्थ बलदेव कुमार का कहना है कि उनके द्वारा हमीरपुर अस्पताल के लिए किए गए चारों एनेस्थीसिया चिकित्सकों के आर्डर अभी कैंसिल नहीं किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास अभी अस्पताल प्रशासन की ओर से चिकित्सकों के ज्वाइन न करने को लेकर कोई सूचना नहीं पहुंची है। बहरहाल, हमीरपुर अस्पताल में एनेस्थीसिया की कमी के खलने का सीधा खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों को लगातार आपरेशन के लिए टांडा व शिमला का ही रुख करना पड़ रहा। डेढ़ माह पहले अस्पताल से एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट  के रजिस्ट्रारशिप के लिए टांडा जाने के से अस्पताल में अव्यस्था का माहौल है। इसी बीच अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी का ग्राफ  भी लगातर नीचे गिर रहा है। हमीरपुर अस्पताल में जल्द किसी एनेस्थीसिया की स्थायी नियुक्ति नहीं होती है, तो यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

जल्द दूर होगी समस्या

सीएमओ डा. सावित्री कटवाल का कहना है कि नादौन अस्पताल में तैनात एक स्पाइनल एनेस्थीसिया चिकित्सक को डेपुटेशन पर हमीरपुर बुलाया गया है। नादौन अस्पताल में एक चिकित्सक के छुट्टी पर होने के चलते अभी तक स्पाइनल एनेस्थीसिया को रिलीव नहीं किया गया है। डा. सावित्री ने बताया कि 15 मई को नादौन अस्पताल में छुट्टी पर गए चिकित्सक के लौटते ही वह हमीरपुर अस्पताल में ज्वाइन कर अपनी सेवाएं देंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App